बिजनेसः आज शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स गुरुवार सुबह 0.03 प्रतिशत या फिर 21.72 अंक की गिरावट के साथ 81,504.42 पर खुला। वहीं, निफ्टी 13.35 अंक या फिर 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,628.45 अंक पर खुला है। अच्छी बात यह है कि कुछ दी देर के बाद बाजार थोड़ी रिकवरी करता नजर आया।
गुरुवार की सुबह सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं टाटइन, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, रिलायंस के शेयर भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, टीसीएस, इनफो एज तथा बजाज होल्डिंग अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दूसरी और ब्रोकरेज फर्मों ने आज का कारोबार शुरू होने से पहले कई शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इसमें CONCOR, रैलिस इंडिया, L&T और सीएट जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं।