मुंबईः शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद मुनाफा वसूली शुरू होने के कारण शेयर बाजार की चाल धीमी पड़ती हुई दिखी। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। वहीं ऑटो, फार्मा और मेटल सेक्टर मेें गिरावट देखने को मिली।
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचडीएफसी लाइफ, टीसीएस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो और बीपीसीएल के शेयर 1.85 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर भारती एयरटेल, सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज के शेयर 1.45 प्रतिशत से लेकर 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।