
बिजनेसः शेयर मार्केट में पिछले सात दिनों से चला आ रहा तेजी का सिलसिला आज बुधवार 26 मार्च को आठवें दिन भी जारी रहा। सेंसेक्स 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 78021 के स्तर पर खुलने में कामयाब रहा। जबकि, निफ्टी ने 32 अंकों की तेजी के साथ 23700 के लेवल से आज के काराबोर की शुरुआत की। चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 78000 के नीचे लाल निशान पर आ गया।
एशियाई बाजारों में बुधवार को बढ़त देखी गई। जापान का निक्केई 225 0.36 पर्सेंट बढ़कर 37917 पर बंद हुआ। टॉपिक्स में 0.20 पर्सेंट की बढ़त रही जबकि, हैंग सेंग 0.89 पर्सेट चढ़ा। गिफ्ट निफ्टी 23,757 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, यह निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार सूचकांकों के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
