
पानीपत। हरियाणा में पंजाब नेशनल बैंक की लोन मैनेजर की पानीपत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सफीदों की पंजाब नेशनल बैंक की लोन मैनेजर हरप्रीत कौर ने असंध रोड स्थित बालाजी अस्पताल में दम तोड़ा। महिला के परिजनों ने पति, दो ननद, उनके पति व सास पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। अंबाला के गांव तेपला निवासी हरप्रीत कौर (32) की शादी सफीदों निवासी प्रभप्रीत के साथ एक नवंबर 2015 को हुई थी। हरप्रीत पंजाब नेशनल बैंक में लोन मैनेजर थी, जबकि प्रभप्रीत भी केनरा बैंक में मैनेजर है। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही हरप्रीत के पति प्रभप्रीत, सास सुखविंद्र कौर, ननद राजबीर कौर और अमनदीप कौर ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना और मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया था। गुरुवार रात परिजनों के पास हरप्रीत की चार साल की बेटी का वीडियो कॉल आया तो उन्हें बेटी की हालत पता चली।
हरप्रीत के पिता रविंद्र ने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे हरप्रीत कौर की 4 साल बेटी ने उन्हें वीडियो कॉल की। उन्होंने देखा कि बेटी हरप्रीत जमीन पर पड़ी हुई थी और उसके आसपास कोई नहीं था। इसके बाद उन्हें सूचना मिली कि दामाद प्रभप्रीत हरप्रीत को पानीपत के बालाजी अस्पताल लेकर गया है। जब वह अस्पताल पहुंचे तो हरप्रीत मृत मिली। अस्पताल के स्टाफ से पता चला कि दामाद एटीएम से रुपये निकालने की बात कहकर फरार हो गया है।
हरप्रीत कौर की मां बलविंद्र कौर ने बताया कि उन्होंने हरप्रीत को शादी में स्विफ्ट गाड़ी दी थी। उसने दूसरी बेटी रुपेंद्र कौर की शादी की तो उसने ब्रेजा कार दी थी। इस पर दामाद प्रभप्रीत ने हरप्रीत पर नई गाड़ी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और कई बार उससे मारपीट भी की। दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर उसकी बेटी 2019 में अंबाला आकर रहने लगी थी। उसने बैंक से भी अपना ट्रांसफर यमुनानगर की शाखा में करवा लिया था। बाद में दामाद माफी मांगकर उसे अपने साथ ले गया।
मृतका हरप्रीत के पिता रविंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटी हरप्रीत का उसके पास फोन आया था। उसने अपनी मां बलविंद्र को बताया था कि प्रभप्रीत का किसी दूसरी महिला से संबंध है। इसलिए वह उसे मानसिक परेशान कर रहा है और उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता। जींद के सिटी सफीदों थाना पुलिस के प्रभारी अब्बास ने बताया कि आरोपी पति प्रभप्रीत, सास सुखवंत कौर, ननद राजबीर कौर, ननद अमनदीप कौर, राजबीर के पति देवेंद्र और अमनदीप के पति देवेंद्र के खिलाफ पुलिस ने दहेज हत्या, धारा 328,498-ए और आईपीसी 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मृतका हरप्रीत के भाई हरमन सिंह ने बताया कि उसके पास वीरवार रात करीब आठ बजे भांजी की वीडियो कॉल आई। जिसमें वह रो रही थी और कह रही थी कि मामू, मम्मी को बचा लो, उन्हें पता नहीं क्या हो गया। जिसके बाद उसने कैमरा हरप्रीत की तरफ किया तो वह जमीन पर पड़ी हुई थी और मदद के लिए अपील कर रही थी।