नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब किसी एक एडिशन में 20 टीमें खेल रही हों। वहीं भारतीय टीम के ज्यादातर प्लेयर्स आईपीएल में खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दोरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने बड़ी बात कही है। पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2003 और 2007 का खिताब जीता था।
उन्होने ‘द आईसीसी रिव्यू’ में कहा कि टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में मैं जसप्रीत बुमराह को चुनूंगा। मुझे लगता है कि वह बेहतरीन गेंदबाज है। उसने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। वह नई गेंद को स्विंग कर सकता है, सीम अप कर सकता है। लेकिन आईपीएल के अंत में उसका इकोनोमी रेट सात रन प्रति ओवर से कम था। जब आप टी20 में इस तरह के मुश्किल ओवर डालते हो तो इससे आपको काफी विकेट झटकने का भी मौका मिलता है। इसलिए मेरी पसंद वही होंगे।
रिकी पोंटिंग ने कहा कि सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी के लिए मेरी भविष्यवाणी ट्रेविस हेड के लिए होगी। वह इस समय काफी दमदार क्रिकेट खेल रहे हैं। पोंटिंग ने कहा कि उसका आईपीएल में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा लेकिन उसने अपनी टीम के लिए काफी मैचों में जीत दिलाई।