गोंडा। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेम प्रसंग में तीहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। एक सिरफिरे आशिक ने अपने साथियों के साथ एक-एक कर 3 लोगों को मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया। दरअसल यह पूरी वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गुरुदयाल मोहल्ले की है, जहां पर सिरफिरे आशिक अशोक कुमार ने प्रेम प्रसंग में प्रेमिका उसकी बहन और उसके माता-पिता को पहले गोली मारी और फिर धारदार हथियार से काट डाला. इस सनसनीखेज वारदात में पति देवी प्रसाद, पत्नी पार्वती देवी और एक बेटी उपासना की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक लड़की शिम्पा को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर किया है।
मृतक देवी प्रसाद की बहू लक्ष्मी देवी ने बताया की उसकी ननद का अशोक कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब ननद की शादी तय हुई तो प्रेमी आग बबूला हो गया और शादी का दबाव बनाने लगा. वह बार बार धमकियां भी दे रहा था. बुधवार शाम अचानक प्रेमी अपने साथियों के साथ घर मे घुसा और पहले गोली मारी फिर धारदार हथियार से वार किया. इस हादसे में पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई वहीं एक बेटी को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं डीआईजी देवीपाटन रेंज उपेंद्र अग्रवाल ने बताया की 3 लोगों की नृशंस हत्या की गई है और हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित की गई है. उन्नाव जनपद के रहने वाले हत्यारोपी अशोक कुमार पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है और सरगर्मी से तलाश की जा रही है।