
बुुलंदशहर। लंदशहर के अनूपशहर थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय दिव्यांग बच्ची की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में ये खुलासा किया है कि आखिर उसने बच्ची की हत्या क्यों की थी और फिर उसे मिट्टी में दबा दिया था।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की थी शोर मचाने पर गला दबाकर की थी हत्या। पुलिस ने आरोपी के घर से ही बच्ची के शव को एक गड्ढे से बरामद किया था। गौरतलब है कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास के बाद हत्या कर दी गई और शव को घर के अहाते में गड्ढा खोद कर दबा दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि 25 फरवरी की देर शाम तक भी बच्ची के घर न लौटने पर परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ आरोपी के घर पहुंचकर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन, आरोपी ने उस दौरान दरवाजा नहीं खोला।
ड़ी मशक्कत के बाद आरोपी ने दरवाजा खोला, लेकिन उस समय वह बेहद नशे में नजर आ रहा था। जिसके बाद सभी लोग आरोपी के घर से बिना छानबीन किए ही लौट आए थे। अगले दिन आरोपी ने ग्रामीणों और परिजनों के साथ बच्ची को ढूंढने की कोशिश की, जिससे कि उस पर किसी को शक न हो। लेकिन, 28 फरवरी को आरोपी के घर ताला लटका देख ग्रामीणों और परिजनों को शक हुआ।
बताया गया कि जिस स्थान पर आरोपी ने बच्ची को मिट्टी में दबाया था। उस गड्ढे के ऊपर पहले मिट्टी डाली गई थी। साथ ही मिट्टी के ऊपर देखने में लग रहा था, जैसे यहां कुछ जलाया गया है। गहनता से देखने पर जली हुई राख में एक टुकड़ा मृतका की चुन्नी का था। शव को जब बाहर निकाला गया, तब उसके तन पर कोई कपड़ा नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि वारदात के बाद आरोपी ने कपड़ों को जला दिया होगा।
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी जब पीड़ित पक्ष के साथ बच्ची को ढूंढने के लिए लगा हुआ था, तब वह कुछ सहमा हुआ नजर आ रहा था। न किसी से नजर मिला रहा था और न ही कोई प्रतिक्रिया दे रहा था। उसके गले पर निशान थे, जिन्हें देखकर लगा जैसे किसी ने नाखूनों से उसे नोचने की कोशिश की हो।
आरोपी ने घर में गड्ढा खोदकर शव को उसमें दबा दिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब तीन फुट गहरा, तीन फुट लंबा और करीब डेढ़ फुट चौड़ा गड्ढा किया था।