नई दिल्लीः राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। कुछ ही समय पहले दिल्ली के मशहूर रिहायशी इलाके प्रशांत विहार में धमाके की आवाज सुनने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में भी इस दौरान दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना के बाद दिल्ली पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाके की आवाज बेहद तेज थी। पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाया है। इस दौरान पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस के मुताबिक धमाका पीवीआर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मौके पर दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया था जिसके बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई। पुलिस को धमाके को लेकर सुबह करीब 11.48 बजे प्रशांत विहार से कॉल आई थी। फायर सर्विस की टीम ने कहा, कॉल मिलते ही गाड़ी रवाना की गई।
बता दें, पिछले महीने अक्टूबर को भी रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की एक दीवार में एक जोरदार धमाका हुआ था, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। हालांकि उस विस्फोट में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ था। फिलहाल पुलिस अब हुई घटना के मामले की जांच में जुटी हुई है। अभी भी धमाके की असल वजह का पता नहीं लग पाया है।