ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के हिमुडा कालौनी के बाबा पहाड़िया मंदिर कमेटी के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया।
कथा प्रारंभ से पूर्व बंगाणा के ठंडी खुई से पंडाल तक बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा निकली गई और आयोजकों द्वारा माता ज्वालामुखी से पावन ज्योति लाई गई। कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं दीवा साड़ी एप्प को फाउंडर सीईओ अनुश वर्जाता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष हिमुडा कलौनी में 12 दिसंबर से 20 दिसंबर तक श्री देवी भागवत का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध कथा व्यास आचार्य डॉ सुमन शर्मा अपने मुखारविंद से श्री देवी भागवत की अमृत वर्षा करेंगे । माता ज्वाला मुखी की पावन ज्योति के साथ ठंडी खुई से हिमुडा कालौनी बंगाणा तक कलश यात्रा निकाली गई व विधिवत श्री देवी भागवत कथा की शुरुआत की गई।
उन्होंने बताया कि हर दिन 11 बजे से 2,30 बजे तक कथा का समय रहेगा। ओर शाम सात बजे से आठ बजे तक संध्या आरती का समय रहेगा। कालौनी की सैकड़ों महिलाओं द्वारा कथा से पूर्व 11 दिसंबर को शाम 3 बजे से 5 बजे तक कथा स्थल पर सुंदर कांड का पाठ किया गया। हर दिन कथा विराम के बाद भंडारे का प्रसाद वितरण होगा।
उन्होंने बताया कि हिमुडा कालौनी में सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं ओर सभी हिमुडा क्लोनी व साथ लगते गांव वासियों के सहयोग से हर वर्ष कथा का कार्यक्रम सफल होता है, सभी का भरपूर सहयोग रहता है। बताते चले कि कई वर्षों से हिमुडा कालौनी परिवार श्री मद भागवत कथा,श्री राम कथा ओर देवी भागवत कथा करवाकर समाज को धार्मिक कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका देते हैं। इस मौके पर हंसराज वर्जाता,ज्योति वर्जाता, विनोद कुमार सेंटी, आर बी राणा,मदन गोपाल बोहरा, राजन सोनी,बिंदू सोनी, बबीता कुटलैहडिया, शिव कुमार वर्जाता,सुमन वर्जाता, रक्षा सोनी,मधु बोहरा,सुशील बाबा,सुरेन्द्र राणा, राकेश शर्मा,बलदेव शास्त्री आदि सैकंडों श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा में भाग लिया।