मुंबई। मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी मामले में पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी के मुताबिक, पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने कंजम्पशन के लिए ड्रग्स छिपाकर लेकर जाने की बात कबूली है। इन तीनों की गिरफ्तारी एनडीपीएस के सेक्शन 27 के तहत हुई है। एनसीबी ने आर्यन खान की 3 दिन के लिए कस्टडी मांगी थी। फिलहाल अभी अभी पता चला है कि एनसीबी को एक दिन के लिए रिमांड कस्टडी मिली है।
शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की। एनसीबी को क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का पता चला था, जिसमें बाद अधिकारी भेष बदलकर पार्टी में शामिल हुए और उसका भंडाफोड़ किया। इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। एनसीबी के दफ्तर में आर्यन खान से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
आर्यन खान और बाकी दो आरोपियों को एक दिन की कस्टडी मिल गई हैं। एक दिन के लिए एनसीबी की कस्टडी में तीनों आरोपी रहेंगे। बताया जा रहा है कि एनसीबी के ऑफिस में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को रातभर रखा जाएगा।