
नई दिल्ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पीएचडी पूरी कर चुके भारतीय नागरिकों से पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मंगाए हैं. एसबीआई चुने गए फैलो को स्टाइपेंड के तौर पर हर महीने 1 लाख रुपये देगा. वहीं, फेलोशिप प्रोग्राम खत्म होने पर फेलो की परफॉर्मेंस का आकलन किया जाएगा. इसके आधार पर उन्हें 2 से 5 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी दी जा सकती है. एसबीआई के इस फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) 18 सितंबर को शुरू हो चुके हैं, जो 8 अक्टूबर 2020 तक चलेंगे. यानी आपके पास आवेदन के लिए सिर्फ 5 दिन बचे हैं.
एसबीआई के मुताबिक, ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online Application) की हार्ड कॉपी 15 अक्टूबर 2020 तक देश के सबसे बड़े कर्जदाता के मुंबई में कॉरपोरेट सेंटर को मिल जानी चाहिए. बता दें कि फेलोशिप के आवेदन के लिए आपकी उम्र (Age Limit) 31 जुलाई 2020 को 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. प्रोग्राम के हत 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट पीरियड (Contract Period) रहेगा. इस प्रोग्राम के लिए सिर्फ 5 वैकेंसी हैं. चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा. आवेदक को इंटरव्यू का कॉल लेटर ई-मेल के जरिये भेजा जाएगा. इसके अलावा इसकी जानकारी एसबीआई की वेबसाइट भी भी अपलोड की जाएगी.
स्टेट बैंक के मुताबिक, चुने गए आवेदक को कोलकाता के स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप भेजा जा सकता है. कैंडीडेट को बैंकिंग या फाइनेंस या IT या इकोनॉमिक्स से संबंधित विषय में पीएचडी (PhD) होना चाहिए. आवेदक का एकेडमिक रिकॉर्ड अच्छा होना जरूरी है. ‘ए’ कैटेगरी जर्नल्स में किसी पेपर या आर्टिकल में लेखक या सह लेखक के तौर पर योगदान दे चुके आवेदक को वरीयता दी जाएगी. कैंडीडेट के पास IIM, IIT, ISB, XLRI या इनके समकक्ष इंस्टीट्यूशन या कंसल्टेंसी में टीचिंग/रिसर्च वर्क में मिनिमम 3 साल का पोस्ट क्वालिफिकेशन एक्सपीरियंस होना चाहिए.
एसबीआई फेलो के एक इंटरनेशनल और एक नेशनल कॉन्फ्रेंस में जाने का खर्च उठाएगा. अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स को https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद अपना फोटो और सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड करने होंगे. ऑनलाइन अप्लाई करते वक्त बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ जैसे डॉक्युमेंट्स की कॉपी अपलोड करनी होगी. इंटरव्यू के लिए चुने जाने पर ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स ले जाने होंगे. एप्लीकेशन प्रिंटआउट के साथ सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी एसबीआई के मुंबई कॉरेपोरेट ऑफिस में भेजनी होगी.