
उचित कार्रवाई ना होने पर जताया रोष सौंपा उपायुक्त ऊना को ज्ञापन
ऊना (सुशील पंडित)। उपमंडल हरोली के एक गांव में पिछले माह श्री प्रकाश दास मुनि द्वारा भ्रमण यात्रा जिला में शुरू की गई थी। और उसी दौरान कुछ हरोली विधानसभा से संबंध रखने वाले लोगों ने रात को उनके साथ मारपीट की थी । यह मामला पुलिस के ध्यानार्थ है उन्होंने कहा कि 1 माह से ज्यादा समय बीत जाने पर अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण आज हम उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपने आए। गौरतलब है कि जब यह घटना घटी थी उसके बाद से लेकर अब तक मुनि प्रकाश दास अनशन पर बैठे हुए थे आज उसी कड़ी में उपायुक्त और ऊना राघव शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
आपको बता दे कि क्षेत्र में वार्षिक भ्रमण पर निकले संत के विधानसभा हरोली में पहुंचने पर कुछ लोगों ने उससे पूछताछ की वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने संत व उसके साथ चल रही उसके अनुयायियों के प्रमाण पत्र भी देखें जानकारी के अनुसार गगरेट क्षेत्र के गांव में पिछले कुछ वर्षों से डेरा जमाए हुए संत हर वर्ष क्षेत्र के भ्रमण पर जाता है इस बार भी वह अपने कुछ अनुयायियों के साथ भ्रमण पर निकला वापसी पर जब भी विधानसभा हरोली के गांव में रात के समय पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी कि आखिर वे कहां से और यहां क्यों आए हैं वहीं पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया सूचना पाकर हरोली थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने संत व उसके अनुयायियों के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज देखे।
संत के साथ जितने भी लोग थे वे जिला से संबंधित गांव से थी इस पर उस गांव के लोगों ने उन्हें आगे जाने दिया वही संत व उसके अनुयायियों का कहना है कि उन्हें इस गांव में निरादर व उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। संत ने कहा कि वह अपना घर छोड़कर जिला ऊना में पिछले कई वर्षों से रह रहा है उसने बताया कि वह हर वर्ष जंगलों से होते हुए विभिन्न गांव व क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए वापस अपने डेरे पर पहुंचता है उसने लोगों से अपील की कि संत समाज का भी कभी निरादर ना करें।