
लुधियानाः लोकसभा चुनावों को लेकर बीते दिन मुल्लापुर दाखा में राहुल गांधी राजा वडिंग के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। वहीं सिमरजीत सिंह बैंस अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली में पहुंचने के लिए निकले और बस में श्री राम, सीता माता के बारे में उन्होंने एक टिप्पणी की थी। जिसके बाद हिंदू नेताओं ने सिमरजीत बैंस द्वारा माता सीता को लेकर की गई गलत टिप्पणी को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है। इस दौरान बैंस द्वारा गलत शब्दावली के प्रयोग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस शब्द को लेकर हिंदू नेताओं और विभिन्न पार्टियों का विरोध भी हो रहा है।