
लुधियाना। गांव गोबिंदगढ़ इलाके में छोटी सी तकरार के बाद दुकानदार ने अपने साथियों को बुला कर इलाके में रहने वाले व्यक्ति पर हमला कर दिया। मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।
अब थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने साहनेवाल के माडल टाउन की गली नंबर 3 निवासी महेश कुमार व उसके 9 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। हवलदार गुरमीत सिंह ने बताया कि उक्त केस गांव गोबिंदगढ़ निवासी सोनू वर्मा की शिकायत पर दर्ज किया गया।
पुलिस को दिए बयान में सोनू वर्मा ने बताया कि आरोपित महेश कुमार की उनके बेहड़े के बाहर करियाने की दुकान है। वो लोग उससे उधार सामान लेते हैं। 16 मार्च की सुबह 9 बजे उसकी पत्नी मनजीत कौर उसकी दुकान पर सामान लेने के लिए गई। तब आरोपित ने उसकी पत्नी को भरा बुला बोलना शुरू कर दिया। पता चलने पर जब वो उससे बात करने के लिए गया तो आरोपित ने अपने साथियों को बुला कर उस पर हमला कर दिया।