
चंडीगढ़। कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप फिर दिखाना शुरू कर दिया है। देश का हर एक राज्य कोरोनो से लोगों को बचाने के लिए कोई न कोई कदम उठा रहा है। ऐसे ही सी.बी.एस.ई. के बाद पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी अहम फैसला लिया है। बोर्ड की तरफ से 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा एक बार फिर से स्थगित कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार बोर्ड ने कहा है कि जब भी परीक्षा लेनी होगी तो स्टूडेंट्स को 10 दिन पहले इसकी सूचना दी जाएगी। बोर्ड ने यह फैसला पंजाब में कोरोना के बढ़ते केसों के कारण लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी आज ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने सी.बी.एस.ई. परीक्षा रद्द करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील की थी।