गुरदासरपुरः सीआईए स्टाफ टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध हथियारों के साथ काबू किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के पास से तीन देसी पिस्तौल और 2 गोलियां बरामद हुई है। जानकारी अनुसार त्यौहारी सीजन को लेकर सीआईए स्टाफ के इंचार्ज कपिल कौशल और थाना काहनूवाल पुलिस टीम ने संयुक्त
कार्रवाई करते नैनोकोट गांव नहर पुल पर स्पेशल नाकाबंदी की थी। इस दौरान सचिन भट्टी निवासी गांव सठियाली को शक के आधार पर रोका तो तलाशी के दौरान उसके पास से 3 पिस्टल और 3 मैगजीन बरामद हुई। जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बरामद पिस्टल में से एक 30 बोर और दो 32 बोर के थे। आरोपी हेयर कटिंग की दुकान चलाता है। उसे अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया गया है। जिसमें कई अहल खुलासे होने की संभावना है।