अमृतसरः लारेंस रोड़ के पास नॉवेल्टी चौक पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान इस दौरान बाइक सवार और पुलिस में बहसबाजी शुरू हो गई। जिसके बाद घटना स्थल पर माहौल गरमा गया। व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि नाकेबंदी पर उसे बाइक के दस्तावेज चैक करवाने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस कर्मी कहने लगा कि मुंह में कहां डाला हुआ है। व्यक्ति ने कहाकि वह पान खा रहा था। जिसके बाद जब मैंने गाड़ी से दस्तावेज निकालने शुरू किए तो पुलिस कर्मी ने उसे धक्का दे दिया।
बाइक चालक ने कहा कि मैंने पुलिस कर्मी से कहा कि अगर मैंने हेल्मेट नहीं पहना है तो आप उसका चालान काट सकते हो। लेकिन एसआई हरपाल सिंह द्वारा उसके साथ गलत व्यवहार इस तरह से किया गया जैसे मैं गुंडा हूं। काफी देर हंगामा होने के बाद बाइक चालक ने सारे दस्तावेज पुलिस को दिखा दें। जिसके बाद पुलिस कर्मी ने कहा कि दस्तावेज पहले भी उससे मांगे थे, लेकिन पहले नहीं दिखाए।
जिसके बाद हंगामा होना शुरू हो गया। दूसरी ओर पुलिस एसआई हरपाल सिंह ने कहा कि उसे गाड़ी के दस्तावेज चैक करने के लिए कहा, जिसके बाद वह दस्तावेज नहीं दिखा रहा था। जिसके बाद बाइक चालक हंगामा करने लगा। इस दौरान बाइक चालक का अब हेल्मेट का चालान काटा गया। वहीं धक्के मारने के मामले में पुलिस ने कहा कि व्यक्ति द्वारी बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे है।