मोगा (ens): जिले के गांव भलूर में बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर गोलीया चलने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली भी लगी है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल भलूर एरिया मे एक दुकानदार से 6 बदमाशों ने लुट की थी।.
समलसर थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव की ड्रेन के पास उक्त बदमाश बैठे है । जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशों ने ताबतोड़ गोलिया चला दी। जवाबी करवाई में एक गोली सूखचैन सिंह की जांघ में लगी। इस ऑपरेशन में पुलिस ने सुखचैन और अमन को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 बदमाश फरार है। पुलिस उनकी तलाश मे छापेमारी कर रही है।