बठिंडाः एक गोदाम मालिक द्वारा नगर निगम की कार्रवाई पर सवाल खड़े करने का मामला सामने आया है। जानकारी मुताबिक, उधम सिंह नगर, बठिंडा में एक प्रवासी परिवार को गोदाम बनाना था और उन्होंने चार दीवारी और नक्शा पास करवाने के लिए अन्य कागजी कार्रवाई भी पूरी कर ली थी।
उन्होंने नगर निगम कार्यालय में अपनी फाइल रजिस्टर करवा ली थी और फीस भी भर दी थी। वहीं गोदाम मालिक ने अपने पत्र में भी लिखा था कि जब तक उसकी जमीन का नक्शा पास नहीं हो जाता वह लैंटर नहीं डालेगा। इसी वजह से उसने सारा काम बंद कर रखा था। इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन ने प्रवासी मालिक के गोदाम को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया, जिससे उनका लाखों रुपये का नुक्सान हो गया है।
पीड़ित ने आरोप लगाए कि नगर निगम ने साजिश के तहत यह कार्रवाई की है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उसे मुआवजा दिया जाए और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
वहीं जब बिल्डिंग इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह मल्ली से इस बारे में बात करनी चाही तो पहले तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया और फिर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हुए यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मोहल्ले के लोगों की शिकायत के चलते यह कार्रवाई की गई है।