रवनीत बिट्टू के बयान पर अर्शदीप कलेर ने किया पलटवार
लुधियानाः श्री दरबार साहिब में सेवा निभा रहे पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर पर नारायण सिंह चौड़ा द्वारा गोली चलने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। दरअसल, इस मामले को लेकर भाजपा और अकाली दल के नेता में विवाद छिड़ गया है। सुखबीर बादल पर हुए हमले को लेकर बिट्टू ने निंदा भी की है। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल हमले का कारण बिट्टू ने बताते हुए कहा कि जब उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी को श्री अकाल तख्त साहिब में गलती को कबूल किया है। वहीं नारायण सिंह चौड़ा को लेकर बिट्टू ने कहा कि उनका सुखबीर बादल से कोई विरोध नहीं था, बल्कि सिख पंथी की भावनाओं में आकर नारायण चौड़ा ने गोली चलाई।
बिट्टू ने कहा कि गोली सुखबीर बादल को तो लगी नहीं बल्कि गोली दीवार पर लगी है। बिट्टू ने कहा कि नारायण ने भावनाओं में आकर यह घटना की है। वहीं उन्होंने पूर्व सीएम बेअंत सिंह के साथ 17 अन्य शहीदों को लेकर कहा कि उस दौरान उक्त परिवारों की उन पर जिम्मेदारी थी। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उनके मन में रोष था। बिट्टू ने कहा कि बेअंत सिंह ने पंजाब को बचाने के लिए टेरिज्म को खत्म करने के अपनी जान कुर्बान की है। उन्होंने कहा कि अब राजोआना को कहा जा रहा है कि रिहा कर देना चाहिए। बिट्टू ने कहा कि उसी तरह अब अकाली दल को बड़ा दिल दिखा उन्हेें माफ कर देना चाहिए। बिट्टू ने कहा कि नारायण चौड़ा ने अपना गुनाह भी कबूल किया है। वहीं नारायण चौड़ा को लेकर बिट्टू ने कहा कि बादल परिवार को बड़े उपराले करने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि नारायण चौड़ा पर केस ना चलाया जाए।
वहीं सुखबीर पर हुए अटैक को लेकर एडवोकेट अर्शदीप कलेर का बयान सामने आया है। इस दौरान कलेर ने कहा कि पहली नजर पर सुरक्षा एजेसियों की उन्हें चूक लगा। वहीं मजीठिया द्वारा जारी की गई वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस किस तरह पुलिस नारायण चौड़ा को लेकर घूम रही थी और कैसे रेकी करवाई जा रही थी। वहीं बिट्टू को लेकर कलेर ने कहा कि वह तो उनके बयान यह साबित कर रहे हैकि उनकी डिप स्टेट पॉलिसी सुखबीर बादल को मारने पर लगे हुए है। उन्होंने बिट्टू का नाम लेकर कहा कि जब-जब दरबार साहिब में किसी ने हमला करने की कोशिश की है, उसका कुछ नहीं बचा है। कलेर ने बिट्टू के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि 1984 में या दरबार साहिब में गोली चली या फिर अब नारायण सिंह चौड़ा ने गोली चलाई है। वहीं कलेर ने कहा कि बिट्टू कह रहे हैकि नारायण चौड़ा का सम्मान किया जाना चाहिए।