
चंडीगढ़:पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह गैरी के इस्तीफे के कुछ ही घंटो बाद सरकार ने नए AG के पद पर Maninderjit Singh Bedi की नियुक्ति कर दी है। आप सरकार के कार्यकाल में एडवोकेट बेदी चौथे AG होंगे। इससे पहले एडवोकेट अनमोल रत्न सिद्धू , एडवोकेट विनोद घई और हाल ही में एडवोकेट गुरमिंदर सिंह गैरी ने पद से इस्तीफा दिया है।
Punjab को मिला नया Advocate General, Maninderjit Singh Bedi की मिली जिम्मेदारीhttps://t.co/yUBJn7byyZ
#EncounterNewspaper #maninderjitsinghbedi #ENCOUNTERNEWS #TwitterX #EidMubarak📷 #GoaOnSale Salman Khan pic.twitter.com/6znYwFySkN
— Encounter India (@Encounter_India) March 30, 2025
यह पहली बार है कि एक ही सरकार में तीन एजी पहले हटाए जा चुके हैं और चौथे एजी का कार्यकाल पूरा होने पर एडवोकेट गुरमिंदर सिंह गैरीजाना पड़ रहा है। हालांकि अभी सिंह के इस्तीफा देने की वजह साफ नहीं हुई है। वही कुछ ही देर में नवनियुक्त Advocate General Maninderjit Singh Bedi हाई कोर्ट परिसर में बने AG ऑफिस में अपना कार्य भार संभालेंगे। इसके साथ ही सरकार ने 215 Law अफसरों को भी एक्सटेंशन दिया है।
