श्री आनंदपुर साहिब : पंजाब में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो गई थी। लेकिन इस बार किसान मंडियों में काफी परेशान हो रहे है। क्योंकि इस बार धान की लिफ्टिंग नहीं होने के कारण किसानों को मंडियों में 15 से 20 दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। दूसरी ओर त्योहारों का सीजन चल रहा है, लेकिन किसान या तो सड़कों पर धरना दे रहे है या फिर मंडियों में धान की देखभाल कर रहे है। किसानों ने कहा कि इस तरह की स्थिति उन्होंने पहली बार देखी है। उन्होंने कहा कि पहले एक-दो दिन में फसल उठ जाती थी और खाते में पैसा भी आ जाता था।
लेकिन इस बार पहली बार है जब इंतजार करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि एक महीने से फसल अभी भी खेतों में खड़ी है और जो काटी हुई फसल है, वह या तो मंडियों में बर्बाद हो रही है, या घरों में रखनी पड़ रही है। वहीं श्री आनंदपुर साहिब की अगमपर मंडी की आरती एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश नड्डा ने कहा कि बारदाने की कमी है और लिफ्टिंग न होने के कारण किसानों और आढ़तियों को भी परेशानी हो रही है।
किसान गुरजीत सिंह ने कहा कि वह परेशान है। क्योंकि प्रशासन मंडियों में पड़े धान को नही उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा त्यौहारों के समय किसान मंडियों मे बैठे है। वह भी चाहते है कि वह दीवाली का त्यौहार परिवार के साथ मनाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द धान को उठाए ताकि वह अपने परिवार के साथ दीवाली मनाए।