
लुधियाना: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटी मिठाइयों की मिल रही शिकायतों के बाद मिलावटखारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटियों पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी शुरु कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्यौहारों के दौरान खाने-पीने की चीजें बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ताजपुर रोड नगीना बेकरी में छापेमारी की।
लुधियाना में स्वास्थ्य विभाग ने शिकायत मिलने के बाद ताजपुर रोड पर नगीना बेकरी जहां फ्रूट केक बनाया जाता था, वहां छापेमारी की गई। डाक्टर अमरजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि ताजपुर रोड पर नगीना बेकरी में गंदे अंडे से फ्रूट केक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब चार क्विंटल टूटे हुए अंडे मिले है, जो ड्रम में रखे थे, इसको नष्ट कर दिया जाएगा। जो भी सामान तैयार है वह भी नष्ट किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जब स्वास्थ्य विभाग ने वहां छापेमारी की, तो उन्हें बेकरी में गंदगी मिली और करीब चार क्विंटल टूटे हुए अंडे मिले। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
किया चौंकाने वाला खुलासा, देखें वीडियो