
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में फिर एक बार कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर देश में टीकाकरण अभियान जारी है। इस कड़ी में तमाम लोग कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।इसी बीच श्री मणिमहेश संकीर्तन मंडल के सीनियर सिटीजन सदस्यगण प्रमोद आनंद और बबली धीर ने भी कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। प्रमोद आनंद और बबली धीर को कपूरथला स्थित सिविल अस्पताल में वैक्सीन दी गई है।
वैक्सीन लगवाने के बाद प्रमोद आनंद और बबली धीर ने केंद्र सरकार से अपील कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करें।कोरोना का टीका लगवाने के बाद प्रमोद आनंद और बबली धीर कहा कि कोरोना प्रकोप से देश की जनता लगातार गहरे संकट और बड़ी मुश्किलों में है।
इससे बचाव के लिए टीकाकरण का जो दौर जारी है उसके तहत ही आज हम ने भी सिविल अस्पताल में जाकर टीका लगवाया।केंद्र व राज्य सरकारों से फिर अपील है कि वे गरीबों के लिए टीके की मुफ्त व्यवस्था करे।प्रमोद आनंद ने कहा कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए काम किया है।मैं उन सभी से अपील करता हूं,जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं,वे इसे जरूर लें।आइए,हम सब साथ मिलकर भारत को कोविड-19 मुक्त बनाएं।