
जालंधर(वरुण)। लंबे समय से थाना बस्ती बावा खेल के पुलिस मुलाजिम पुरानी बिल्डिंग में रह रहे थे, जिसकी हालत खस्ता हो गई थी। पुलिस टीम को नई बिल्डिंग मिल गई है। जिसके चलते आज नई बिल्डिंग में सुखमणी साहिब का पाठ करवाया गया।
इस मौके पर डीसीपी गुरमीत सिंह, डीसीपी जगमोहन सिंह, डीसीपी अरुण सैनी, एडीसीपी अश्वनी कुमार, एसीपी वैस्ट पलविंदर सिंह, ए.सीपी ट्रैफिक हरविंदर भल्ला, एसीपी हरसिमरत जीत सिंह, एसीपी हरिंदर सिहं गिल, एसीपी कैंट मेजर सिंह, एसीपी ओम प्रकाश, एसीपी बरजिंदर, एसीपी कमलजीत सिहं, थाना बस्ती बावा खेल के प्रभारी गगनदीप सिंह शेखों व अन्य शामिल थे। सुखमणि साहिब के पाठ के बाद भोग डाला गया।