
जालंधर (वरुण)। विजीलैंस की टीम ने आज जालंधर में घूसखोर पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के SSP दलजिंदर सिंह ढिल्लो के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद इंस्पेक्टर दलजीत कौर ने टीम बनाई और गवाहों के साथ पटवारी को 10 हजार रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
फिल्लौर के गांव डल्लेवाल के रहने वाले चरनजीत सिंह ने बताया कि वह खेतीबाड़ी व लेबर का काम करता है। उसकी बहन जोगिंदर कौर की शादी गांव ढंडवाड़ के अवतार सिंह से हुई थी। जीवित रहते हुए उसकी बहन अपनी वसीयत उसके बेटों के नाम पर कर गई थी। जिसे जॉइंट सब रजिस्ट्रार गोराया ने तस्दीक किया था। उसमें जोगिंदर ने स्पष्ट लिखा था कि उसकी मौत के बाद उसके मायके की जायदाद को उसके भतीजों के नाम पर कर दिया जाए।
बहन की 28 मई 2020 को मौत हो गई
उसकी जायदाद गोराया व डल्लेवाल में है। बहन की 28 मई 2020 को मौत हो गई। उसके हिस्से की संपत्ति का विरासत इंतकाल करवाने के लिए वह रेवेन्यू हलका गोराया के पटवारी विपन कुमार से मिला। उसने कहा कि पहले जोगिंदर कौर के बच्चों से भी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लानी होगी। चरनजीत ने पटवारी को कहा कि जोगिंदर के बच्चे विदेश में रहते हैं। फिर पटवारी विपन कुमार ने कहा कि इंतकाल चढ़ाने के लिए 15 हजार रुपए रिश्वत देनी पड़ेगी। चरनजीत की मिन्नतें करने के बाद वह 10 हजार लेकर काम करने को राजी हो गया।