
जालंधर (वरुण)। महानगर से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें एक फाईनांसर को शादी समारोह से बुला कर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में बदमाशों ने उसकी हथेली व एड़ी काट दी। जब फाइनेंसर बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा तो उसे मरा समझकर वो फरार हो गए। गंभीर हालत में जख्मी फाइनेंसर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 4 दिन तक वह बेसुध हालत में रहा। अब हालत सुधरने पर पुलिस ने अब फाइनेंसर के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 307,326, 325,324, 323,506,148, 149 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
फाइनेंसर अर्जुन गोरा ने कहा कि यह सभी बदमाश उसके घर के नजदीक जुआ खेलते रहते हैं और इनमें से कुछ नशे की सप्लाई करते हैं। उसने इन्हें कई बार रोका लेकिन यह बाज नहीं आए। करीब ढ़ाई-तीन साल पहले भी बदमाशों ने उस पर हमला किया था। इसी पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने उस पर हमला किया है।