
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड कार्यलय के समाने तेज आंधी से बिजली का पोल गिर गया। लकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रात आई तेज आंधी से रिगल सिनेमा के सामने ट्रासफर्मर में लगा एक बिजली का पोल सड़क किनारे गिर गया, लोगों ने बचाव करने के लिए सड़क पर ईंटे व अन्य सामान रख कर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि कोई हादसा न हो सके।