
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के साथ लगती लगघाटी के शिलानाला गांव में शॉट सर्किट से डेढ मंजिला मकान में आग लग गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पौने 3 बजे अग्निशमन विभाग का फायर टेंडर घटना के लिए रवाना हुआ। लेकिन कुल्लू-पीज सड़क में भढ़्ई के समीप पीज जा रहे ट्रक में तेल खत्म हो गया और इस कारण फायर टेंडर आधे रास्ते में फंस गया।
जाम में 3 दर्जन छोटे वाहन और एक एंबुलेंस भी ढाई घंटे फंसी रही। वहीं, शिलानाला गांव में आग से डेढ़ मंजिल 2 मकान राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लकड़ी के मकान देखते ही देखते राख हो गए। इसमें अमर चंद और गुलाब चंद का मकान जलकर राख हो गए। दोनों के परिवार के 13 सदस्य बेघर हो गए। प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को 5-5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है।
शिलानाला पंचायत के प्रधान बीर सिंह ने बताया कि शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई थी। अग्निशमन विभाग सूचना दी थी, आधे रास्ते दमकल की गाड़ियां फंस गई। अमर चंद और गुलाब चंद के परिवार को 10 लाख रूपये का नुक्सान हुआ है। तहसीलदार कुल्लू से बात हुई है और पीड़ित परिवार को राशन, टैंट और बिस्तर देने का आश्वासन दिया गया है, शिक्षा विभाग के कर्मचारी राजेन्द्र ने बताया कि साढे तीन बजे सूचना मिली की शिलानाला में आग लगी है, जिससे बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी। लेकिन एक ट्रक तेल खत्म होने से बीच सड़क में फंस गया है और इस कारण फायर टेंड आधे रास्ते में फंस गए।
लीडिंग फायरमैन सरनपत ने बताया कि 2 बजकर 48 मिनट पर सूचना मिली थी। लेकिन रास्ते में टाटा-407 ट्रक में तेल खत्म होने से बीच गाड़ियां आगे नहीं जा सकती। दर्जनो वाहन और एंबुलेंस भी जाम में फंस रहे।