
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। जिले में रविवार को कोरोना का बम बलास्ट हुआ। पिछले छह महीनों के दौरान सभी रिकार्डों को मात देते हुए 894 सेंपलों में से 123 पाज़िटिव पाए गए। जिससे शहर निवासियों में दहशत पाई जा रही है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही के कारण भी कोरोना के मरीजो़ं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती नज़र आ रही है। लोग शरेयाम पुलिस प्रशासन की धज्जियां उड़ाते हुए बिना मास्क, बिना सोशल डिस्टैंस के बाज़ारों में घूमते हुए नज़र आ रहे है। दुकानों पर सामान की खरीददारी करते हुए भी देखे जा सकते। दुकानदार भी अपना सामान बेचने के लालच में कोई भी गाईडलाईन नहीं दे रहा। लगभग एक वर्ष में 220098 सेहत विभाग की टीमों द्वारा कोरोना टैस्ट किए गए। जिनमें 6144 कोरोना पीड़ित पाए गए। 214 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिनमें पुरानी दाना मंडी के उद्योगपति, मिठाई विक्रेता के परिवार के दो मैंबर, भारतीय जागृती मंच के अध्यक्ष आदि के अलावा ओर भी कई राजनीतिक, धार्मिक, समाजिक लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
सरकार द्वारा पिछले चार महीनों के दौरान बनाए गए आईसोलेशन वार्डों को लगभग बंद कर दिया गया है। जिस कारण कोरोना पीड़ित अपना इलाज़ प्राइवेट अस्पतालों व अपने घरों में रहकर ही करवा रहे है। सिवल अस्पाल के डाक्टरों की माने तो वह कह रहे है कि ज्यादा हालत खराब होने पर कोरोना पीड़ितों को आईसोलेशन वार्डों में भर्ती किया जाएगा। लेकिन पिछले चार महीनों में लगभग 2 हज़ार के करीब आए कोरोना पीड़ितों को आईसोलेशन वार्डों में दाखिल नहीं किया गया। उन सभी मरीज़ों द्वारा प्राइवेट अस्पतालों में ही अपना इलाज़ करवाया गया।
रविवार को 30 महिलाएं तथा 93 पुरुषों सहित 123 कोरोना पीड़ित पाए गए। रविवार को आई रिर्पोट के संंबंध में सिवल सर्जन डा. सीमा ने बताया कि रविवार को 123 नए केस आए हैं जिला कोरोना महामारी के इंचार्ज़ डा. राजीव भगत ने बताया जिले में अब 5367 मरीज ठीक हो चुके है और इस समय 611 एक्टिव केस है।यह लोग अपना इलाज़ सरकारी डाक्टरों द्वारा आईसोलेशन वार्डों में दाखिल ना होकर प्राइवेट अस्पतालों एवं घरों में रह कर ही अपना इलाज़ करवा रहे है। राजीव भगत ने बताया कि रविवार को कपूरथला जिले में 639 कोरोना के संदिग्ध सेंपल लिए गए, जिनमें कपूरथला से 114, फगवाड़ा से 166, भुलत्थ से 33, सुल्तानपुर लोधी से 25, बेगोवाल से 71, ढिलवां से 108, काला संघिया से 36, फत्तूढींगा से 60, पांछटा से 76 व टिब्बा में से 50 सेंपल लिए गए है।