
मुंबई। कारों की धोखाधड़ी और जालसाजी मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा को पूछताछ के लिए आज मुंबई पुलिस की क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट ने तलब किया। ये मामला डीसी डिजाइन के संस्थापक और फेमस कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया से संबंधित है और कपिल शर्मा के पास भी दिलीप की डिजाइन की हुई वैनिटी वैन है। कपिल शर्मा ने क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट के प्रमुख सचिन वाजे के सामने अपना बयान दिया। कपिल ने खुद इस कार डिजाइनर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को बयान देने के बाद बाहर निकलते हुए कपिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका भी कुछ पैसा फंसा हुआ है और उन्हें इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। 28 दिसंबर को डीसी डिजाइन के संस्थापक और मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। छाबड़िया कथित तौर पर कार फाइनेंस और फेक रजिस्ट्रेशन रैकेट से जुड़े हुए थे। उन पर आरोप है कि वो खुद ग्राहक बन अपनी कारों को खरीदते थे और उन पर लोन भी लेते थे। उन पर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप है। दिलीप अभी पुलिस कस्टडी में हैं और आज उनकी कस्टडी समाप्त हो रही है।
दिलीप ने सिर्फ कपिल की वैनिटी वैन ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई सेलीब्रिटीज की कारें डिजाइन की हैं। दिलीप शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन तक की कारें डिजाइन कर चुके हैं। वहीं कपिल शर्मा की बात करें तो कपिल अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा अब जल्द ही अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। कपिल ने एक दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर आने का ऐलान किया है।