
जालंधर (वरुण)। थाना नंबर 6 के अतंर्गत आते गुरुनानक मिशन चौक के पास स्थित डी-मार्ट स्टोर को होशियारपुर के 2 युवकों ने चूना लगा दिया। युवकों ने घर में ही कंप्यूटर से हूबहू बिल छापे और फिर स्टोर में सामान इकट्ठा कर लिया। वहां कैश काउंटर पर बिल कटवाने के बजाय सिक्योरिटी गार्ड को नकली बिल दिखाकर चले गए। एक बार सामान ले जाने के बाद वह फिर डी मार्ट के अंदर दाखिल हुए, लेकिन अब की बार वह पकड़े गए।
D-Mart स्टोर के मैनेजर किशोर कुमार ने बताया कि स्टोर का सारा सामान उसकी निगरानी में होता है। कुछ दिन पहले 2 लड़के डी-मार्ट के अंदर आए। उन्होंने काफी सामान लिया, लेकिन काउंटर से बिल नहीं कटवाया। एग्जिट गेट पर सिक्योरिटी गार्ड को फर्जी बिल दिखाकर वो सामान ले गए।
रविवार को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे वो फिर डी मार्ट स्टोर में आ गए। उन्होंने स्टोर से काफी मात्रा में सामान इकट्ठा किया और कैश काउंटर से बिल कटवाने के बजाय सीधे ही जाने लगे। यह देख उन्होंने स्टाफ की मदद से दोनों को पकड़ लिया।उन्होंने जांच की तो उनके पास रविवार के ही कटे 7129 और 5940 के दो बिल मिले। जिन पर समय भी वही डाला गया था, जब वो स्टोर से बाहर निकले।
उनकी जेब से 7029 और 5943 रुपए के 2 और बिल मिले, आरोपी बिलों पर समय भी डालते थे और उसी के चंद मिनट बाद बाहर निकलते थे ताकि चैकिंग करते वक्त सिक्योरिटी गार्ड को कोई शक न हो। दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।