जालंधर, ENS: जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर नकाबपोश लुटेरे ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद लुटेरे कर्मियों से नगदी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पंप पर बाइक सवार लुटेरे आते है। इस दौरान बाइक से 2 लुटेरे उतरते है और कर्मी से पिस्तौल दिखाते हुए नगदी लेकर घटना स्थला पर हवाई फायर करते हुए फरार हो जाते है। इस दौरान पंप पर कर्मियों में दहशत का माहौल पाया गया।
जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पंप के मालिक को दी। घटना की सूचना एचपी पेट्रोल पंप के मालिक पुष्पिंदर ने थाना आदमपुर की पुलिस को दे दी है। पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार होकर 3 लुटेरे आए कर्मचारियों से 35 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए। उक्त आरोपियों ने चेहरे डके हुए थे और आते ही 3 से 4 फायर किए। पंप मालिक के अनुसार लुटेरों ने दानिश कर्मी से पैसे छीने और फायरिंग की। उसके बाद लुटेरों ने डीजल डालने वाले के पास जाकर एक फायर किया जोकि फायर छत की कनोपी पर लगा है।
इसके बाद लुटेरे उक्त कर्मी से पैसे और बैग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना अलावलपर चौकी को दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावार फरार हो चुके थे। पीड़ित ने पंप के पास गश्त बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लुटेरों के बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने कहा कि देर रात भी पुलिस ने नाकेबंबदी करके आरोपियों को काबू करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे। वहीं आज सुबह से पुलिस द्वारा आरोपियों को काबू करने के लिए तालाश की जा रही है।