जालंधर, ENS: जिले में चप्पलों के गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात गढ़ा में दयानंद चौक के पास स्थित चप्पलों के गोदाम में आग लगी। गोदाम में आग लगने से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया गया। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गोदाम मालिक और दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस घटना में तब तक गोदाम में पड़ा चप्पलों का स्टॉक काफी ज्यादा जलकर राख हो चुका था। मामले की जानकारी देते हुए गोदाम के मालिक विक्की ने बताया कि वह दयानंद चौक के पास विक्की चप्पल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात को रोजाना की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। लेकिन देर रात 11:30 के करीब पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि गोदाम में से धुआं निकल रहा है।
जब वह मौके पर पहुंचे और दुकान का शटर खोला तो आग की लपटें निकल रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर मामले की जानकारी देत हुए दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन राजेंद्र सहोता ने बताया कि उन्हें 11:30 की करीब दयानंद चौक से आग लगने की सूचना मिली थी। तभी वह दो गाड़ियों के साथ अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया।