
फेरे, सुहागरात और फिर मौत का मातम..पढ़े पुलिस ने क्या की कारवाई..
जालंधर (अनिल वर्मा)। जालन्धर में अंधविश्वास की हदें पार करने वाला एक अनौखा मामला सामने आया है। यहों बस्ती बावा खेल इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती ने अपना मांगलिक दौष खत्म करने के लिए 13 साल के बच्चे से शादी कर ली। बात यहां तक ही नहीं खत्म हुई बल्कि युवती ने शादी के बाद सुहागरात तथा बाद में छात्र के झूठा मरने पर विलाप भी किया। यह सब एक पडिंत के कहने पर किया गया।
यह अपने आप में पहला मामला है जब किसी ने मांगलिक दौष खत्म करने के लिए झूठी शादी तथा बाद में साथी के मरने का झूठा नाटक किया। मामले में मिली विस्तृत जानकारी अनुसार युवती ने अपने पास पढ़ने आए 13 साल के बच्चे को पढ़ाई में अच्छे नंबर देने का लालच देकर उसे पांच दिन के लिए अपने घर पर ही रख लिया था तथा पंडित द्वारा बताए उपायों को किया।
जब इस मामले में लड़के के परिजनों को पता चला तो मामला पुलिस तक पहुंच गया। मगर पुलिस ने युवती तथा उसके परिजनों तथा पंडित के खिलाफ कानूनी कारवाई किए बिना दोनों में राजीनामा करवा कर वापिस लौटा दिया।