
जालन्धर (वरुण अग्रवाल)। जालन्धर से बड़ी खबर है। यहां दीप नगर में स्थित गोल्डन में रहने वाले दो बच्चों का बाप मुहल्ले में रहने वाली एक 14 साल की नाबलिग लड़की को बहलाफुसला कर ले गया। बच्ची के लापता होने के बाद परिवार वालों के बच्ची को कई जगह ढूंढा मगर वह नहीं मिली। इसकी सूचना कैंट थाने में दी गई जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने ट्रैप लगाकर कुछ ही देर बाद आरोपी अजय कुमार पुत्र अमरजीत सिंह वासी गोल्डन कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी मेजर सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (ए), 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नााबालिग लड़की का मेडिकल करवाने के पश्चात अगली कारवाई की जाएगी।