
जालंधर (वरुण)। जालंधर के पीर बोदला बाजार में सत करतार टैक्साइल दुकान के कर्मचारी पर जानलेवा हमला हुआ है, बताया जा रहा है कि सूट वापसी को लेकर कल एक महिला के साथ कुछ बहस हुई थी, जिसे बाजार के दुकानदारों ने बीच बचाव कर मामले को हल करवा दिया था।
लेकिन आज उसी महिला के कुछ रिश्तेदार जो कि यहीं आसपास दुकानों में काम करते हैं, जिन्होने इकट्ठे होकर दुकान में काम करने वाले लड़के पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह से पीटा, इस घटना की शिकायत थाना डिविजन नंबर 4 को दी गई और पुलिस से बनती कारवाई की मांग की।