
जालंधर (वरुण)। जालंधर के तंग बाजारों में सटे अटारी बाजार में दो दुकानदारों का आपस में भिड़ने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह विवाद ग्राहक अटैंड करने को लेकर हुआ। जो बहसबाजी से शुरू होकर हाथापाई तक जा पहुंचा। जिसमें अमेरिकन ज्यूलर्स और रिंकू आर्टीफिश्यल ज्यूलरी दुकानदार के मुलाजिम घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।