जालंधर (वरुण)। सीआईए स्टाफ की पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे एक 12वीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया है। शहर के खालसा कालेज में पढ़ने वाले छात्र के पास से 50 ग्राम हेरोइन मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
आरोपी की पहचान पंकज पुत्र दीपक कुमार वासी टावर एंक्लेव के तौर पर बताई जा रही है। जांच में सामने आया कि पंकज का बड़ा भाई साहिल पुलिस की रेकी कर रहा था। पुलिस ने आरोपी साहिल को काबू कर लिया। जबकि उसका भाई साहिल मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पंकज को पूछताछ के लिए 3 दिन के रिमांड पर लिया है।
सीआईए प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी पंकज और साहिल हेरोइन सप्लाई करते हैं। जब भी एक भाई सप्लाई देने जाता था तो दूसरा पुलिस की रेकी करता था। पता चला कि पंकज हेरोइन की सप्लाई करने नकोदर रोड की तरफ आ रहा है। वहां पर मॉडल टाउन में कोई ग्राहक इंतजार कर रहा है। पुलिस ने माडल टाउन के पास नाकाबंदी की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।