
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में पति की ओर से अपनी पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार माजरा थाना क्षेत्र के तहत पुरुवाला काशीपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी के शव को एक पेटी में छिपा कर रखा गया था। संदेह होने पर मकान मालिक ने इस संबंध में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी पांवटा ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद एसपी सिरमौर व नाहन से एफएसएल की टीम भी मौके पहुंची। एसपी सिरमौर केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है।