छत्तीसगढ़ः एक युवक द्वारा धर्मांतरण के दबाव में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। फांसी लगाने से पहले युवक ने व्हाट्सएप्प पर स्टेटस लगाया जिसमें उसने लिखा कि, पत्नी से परेशान हूं। सास, साली और ससुराल वाले धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बना रहे हैं। घटना में परिजनों ने पुलिस को सूचित कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी मुताबिक, अर्जुनी थाना इलाके के पाटियाडीह गांव मेें टेलरिंग का काम करने वाले लीनेश साहू (30) ने सुबह घर में फांसी लगा ली। जब परिजनों ने घर में जाकर देखा तो युवक फांसी के फंदे में लटक रहा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक का मोबाइल खंगाला तो उसमें स्टेटस लगा हुआ था। लीनेश साहू ने फांसी लगाने से पहले लिखा था कि, मैं अपनी बीवी से परेशान हो गया हूं। मुझे धर्म परिवर्तन करने के लिए बहुत ज्यादा परेशान करती है।
ईशा मसीह, ईशा मसीह करके रात भर परेशान करती है। इसके आगे स्टेटस में लिखा कि, ससुराल जाता हूं तो उसकी मां, बड़ी बहन, छोटी बहन सब मुझे धर्म परिवर्तन के लिए परेशान करते हैं। कहते हैं तू आ जा फिर तेरे मां-पापा को भी मना लेंगे। इसलिए वहां (ससुराल में) कभी खाना नहीं खाया।
आगे लिखा कि पहले से ही वे उन लोगों ने बहुत झूठ बोला है। पत्नी 8th क्लास तक पढ़ी है और 12th बताया गया। मैं हफ्ते में जितना कमाता हूं मेरी बीवी को दे रहा था, लेकिन वह कभी प्यार से बात नहीं करती थी। मामले में DSP नेहा पवार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।