
लुधियाना (टिंका)। लुधियाना से बड़ी घटना सामने आई है। यहां भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात हैड कांस्टेबल की अपनी एके 47 को साफ करते समय अचानक गोली चलने से मौत हो गई। मृतक हैड कांस्टेबल रायकोट विधानसभा का रहने वाला बताया जा रहा है। जिस भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात था उसका नाम अनिल सरीन है। जबिक पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।