पटनाः तेज़ी से फैल रहे Mpox वायरस को लकेर भारत के स्वास्थ्य विभाग ने देश में अलर्ट जारी करने के बाद राज्य में भी अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के चलते पटना, दरभंगा और गया हवाई अड्डे पर पर यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
मंकी पॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से होती है। मंकीपॉक्स का संबंध ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार से है, जो चेचक की तरह दिखाई देती है। जानवरों में मंकी पॉक्स पहली बार साल 1958 में दिखाई दी थी। जब बंदरों में मंकीपॉक्स का संक्रमण पाया गया था। वहीं, साल 1970 में पहली बार इंसान में मंकीपॉक्स कॉन्गो के एक बच्चे में पाया गया था।