
नई दिल्लीः सोने के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज की गई। आज 2 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 737 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45,239 रुपये पर खुला। वहीं चांदी भी 1,820 रुपये की गिरावट के साथ 66,646 रुपये पर खुली। फरवरी में करीब 3000 रुपये तक सस्ता हो चुके सोने के दाम में गिरावट मार्च में भी जारी है। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।