
नई दिल्लीः सोने-चांदी के हाजिर भाव में उतार-चढ़ाव जारी है। अक्टूबर में अब तक सोना 781 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो चुका है। सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 51223 रुपये पर बंद हुआ था और 30 सितंबर को यह 50442 रुपये पर था।

अगर सोने के ऑल टाइम हाई रेट 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से तुलना करें तो यह अब तक 5031 रुपये सस्ता हो चुका है।

वहीं अगर पिछले एक साल की तुलाना करें तो सोने का भाव 12792 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है। 23 अक्टूबर 2019 को सर्राफा बाजारों में यह 38431 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका था।