
नई दिल्ली। त्योहारों के लिए सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके पास शानदार मौका है. MCX पर सोने का अप्रैल वायदा बीते पांच ट्रेडिंग सेशन से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे ही ट्रेड कर रहा है. मंगलवार को ऐसा लगा कि सोना 44,000 का लेवल भी तोड़कर नीचे फिसल जाएगा, लेकिन आखिरी घंटों में लौटी जबरदस्त खरीदारी की वजह से सोना कल 600 रुपये से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ.
साल 2021 की शुरुआत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर था, आज MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 44750 रुपये पर है, यानी 2 महीनों के दौरान ही सोना 5250 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है. सोने ने पहले दो हफ्ते पहले 46,000 का स्तर तोड़ा, पिछले हफ्ते 45,000 का स्तर तोड़ा और अब 44,000 के आस-पास कारोबार करता दिख रहा है. सर्राफा बाजार में सोना इस साल अबतक 5700 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा चुका है.
MCX Gold: कल सोने का MCX अप्रैल वायदा 640 रुपये की तेजी के साथ 44857 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. लेकिन आज हल्की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई है. सोना अभी 100 रुपये से ज्यादा कमजोरी के साथ 44750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.
बीते हफ्ते सोना 683 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर बंद हुआ था.
बीते हफ्ते सोने की चाल
दिन सोना (MCX अप्रैल वायदा)
सोमवार 45308/10 ग्राम
मंगलवार 45548/10 ग्राम
बुधवार 44948/10 ग्राम
गुरुवार 44541/10 ग्राम
शुक्रवार 44683/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से 11,450 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. पिछले साल सोने ने 43 परसेंट का रिटर्न दिया था. अगर उच्चतम स्तर से तुलना करें तो सोना 25 परसेंट तक टूट चुका है, सोना MCX पर 44750 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है, यानी करीब 11,450 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX Silver: MCX पर चांदी का मई वायदा भी आखिरी घंटों में जमकर चढ़ा. चांदी कल 1700 रुपये मजबूत होकर 67480 रुपये पर बंद हुई. कल चांदी ने इंट्रा डे में 65901 का गोता लगाया तो 67600 का इंट्रा डे हाई भी छुआ. आज चांदी में 600 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. चांदी ने कल हासिल की आधी बढ़त गंवा दी है और एक बार फिर 67000 के नीचे फिसलकर ट्रेड कर रही है.
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX – मार्च वायदा)
सोमवार 67422/किलो
मंगलवार 67339/किलो
बुधवार 66113/किलो
गुरुवार 65476/किलो
शुक्रवार 64370किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13,100 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से 13,100 रुपये सस्ती है. आज चांदी का मई वायदा 66880 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी
IBJA की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार को सोना सर्राफा बाजार में 44644 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि सोमवार को रेट 44519 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इसी तरह चांदी का रेट सर्राफा बाजार में कल 66287 रुपये था, मंगलवार को रेट 65473 रुपये था. आज जब सर्राफा बाजार खुलेगा तो भाव थोड़ा कम रहने की उम्मीद है.