
नई दिल्लीः वैश्विक बाजार में सपाट कारोबार के बाद आज सोना और चांदी के भाव में गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी का वायदा भाव 0.25 फीसदी की गिरावट के बाद 50,775 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। बीते तीन दिन में दूसरी बार यह गिरावट देखने को मिली है। इसके पहले सत्र में सोने का भाव 0.85 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, यह तेजी एक ही दिन में 1,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़कने के बाद आई थी। पिछले साल अगस्त में 56,200 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने का भाव अब तक 6,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है।