
बरेलीः प्यार में नाकाम प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। प्रेमिका की मौत की खबर सुनकर प्रेमी ने भी जहर खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और परिजनों ने उसे उपचार के लिए कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। उधर परिजनों ने प्रेमिका के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव का छोटे (25 वर्ष) गांव में एक टेंट हाऊस पर कार्य करता है। गांव की ही दूसरी बिरादरी की युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। उनके प्यार की चर्चा आम हुई तो प्रेमिका के परिजनों ने उस पर पहरे बिठा दिए। जिसे लेकर प्रेमिका का आए दिन अपने परिजनों से विवाद होने लगा। इसे लेकर परिजनों ने उसे डांट दिया। इससे परेशान प्रेमिका ने जहर खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजनों ने उसे कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजनों ने गांव में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर प्रेमी को प्रेमिका की मौत की खबर मिली तो परेशान प्रेमी ने भी जहर खा लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गयी। आनन फानन में परिजनों ने उसे कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। पूरे दिन यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना रहा।