लंदन। ब्रिटेन में एक रूसी फाइनेंसर ने खुदकुशी कर ली है। स्तन कैंसर से पीड़ित यूलिया गोक्सेडैग के बारे में यह माना जा रहा है कि उसने अपने सात साल के बेटे को डुबोकर मार दिया। मेट्रोपोलिटेन पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय यूलिया और उसका बेटा तिमुर बीते 12 अगस्त से लापता थे।
पुलिस को दोनों के लापता होने की चिंता थी और वे उसे ढूंढने में जुटी थी लेकिन अगले दिन 3.20 बजे सुबह पूर्वी लंदन में आइल ऑफ डॉग्स पर स्थित £687,000 की लागत वाले अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुई मिली। यूलिया और उसके बेटे तिमुर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई। यूलिया की रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत वजह बताई गई जबकि बेटे की रिपोर्ट में डूबने से मौत का जिक्र किया गया है।
यूलिया के दोस्त और पूर्व सहयोगी अग्निऐस्जका लियोनोविक्ज ने बताया कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित थी लेकिन वह बढ़िया काम कर रही थी। हालांकि, उसके पड़ोसी ने बताया कि मैंने उसे कुछ साल पहले अवसाद ग्रस्त हालत में देखा था।
यूलिया के एक दूसरे पड़ोसी ने द सन से बतया कि मुझे पता था कि वह स्तन कैंसर से पीड़ित थी। यह बहुत दुखदायी है। यह जो हुआ, उसपर मुझे यकीन नहीं हो रहा है। यूलिया की शादी इन्वेस्टमेंट बैंक मेहमेट गोक्सेडैग से वर्ष 2011 में हुई थी। मेहमेट 50 वर्ष के हैं। यूलिया के आनलाइन प्रोफाइल से यह पता चला कि दोनों शादी के एक साल बाद लंदन चले आए थे।
यूलिया ने मौत से एक दिन पहले अपने फेसबुक प्रोफाइल से अपने पति के साथ लंदन की एक फोटो भी शेयर की थी। वर्ष 2013 में तिमुर के पैदा होने के कुछ महीने बाद तीनों तुर्की भी घूमने भी गए थे। हालांकि यह अभी पता नहीं चल पाया कि पति और पत्नी मौत से पहले इकट्ठा ही रहते थे या नहीं।