
कपूरथला (चंद्रशेखर कालिया)। मोहल्ला बावया में शुक्रवार दोपहर को मोहल्ला के एक परिवार ने माँ बेटे पर हमला कर उन्हें घायल किया और युवक की शिखा को काट डाला। घायल मां बेटे सिविल अस्पताल कपूरथला में उपचाराधीन है। थाना सिटी पुलिस ने घायल मां बेटे के बयान कलमबंद कर लिए हैं तथा मामले की जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल में उपचाराधीन जगतजीत सभ्रवाल व उनकी माता बिना सभ्रवाल ने बताया कि मोहल्ला बावया में रहने वाले एक परिवार में सदस्यों ने पहले गाली गलौच किया और बाद में मारपीट कर घायल कर दिया और जगतजीत सभ्रवाल की शिखा को काट डाला।
इस घटना के बारे में जब IO परमजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बयान लेकर बनती कारवाई की जाएगी।